CGPSC PCS Merit: छत्तीसगढ़ पीसीएस की मेरिट लिस्ट जारी, देवेश प्रसाद अव्वल; देखें टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम
CGPSC PCS Merit List 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेरिट लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in से देख सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी केवल मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई है, जबकि चयन सूची (Final Selection List) बाद में जारी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:35 IST
CGPSC PCS Merit: छत्तीसगढ़ पीसीएस की मेरिट लिस्ट जारी, देवेश प्रसाद अव्वल; देखें टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम #GovernmentJobs #National #Cgpsc #CgpscSse2024 #CgpscPcs #SubahSamachar
