CGPSC Scam: सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, होगी पूछताछ

CGPSC Scam: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी एग्जाम 2020-2021 घोटाला मामले में पांच लोगो को हिरासत में लिया है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक, पीएससी के सचिव रह चुके पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, समेत निशा कोसले, दीपा आदिल को हिरासत में लेकर स्पेशल कोर्ट में पेश किया। मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी सीबीआई ने वासनिक को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। इस घोटाले में पहले ही सात लोगों की गिरफ्तारी किये गये थे। सीबीआई ने तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। फिर पांच और आरोपियों को अरेस्ट किया था। इन पांच आरोपियों में नितेश सोनवानी और ललित गणवीर शामिल हैं। 12 जनवरी को शशांक गोयल, भूमिका कटियार और साहिल सोनवानी को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CGPSC Scam: सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, होगी पूछताछ #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CgpscScam #Cbi #IasOfficer #RaipurCourt #FormerIasJeevanlalDhruv #AartiVasnik #SubahSamachar