शाैक की कोई कीमत नहीं: चंडीगढ़ के इतिहास का सबसे महंगा नंबर बना सीएच01-डीए0001, जानें कितने में लगी बोली
चंडीगढ़ आरएलए में फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतिहास में पहली बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये में बिका है। सीएच-01-डीए-0001 अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है। सीएच-01-डीए-0003 की नीलामी 17 लाख 84 हजार रुपये में हुई है। यह भी पढ़ें:होशियारपुर में हादसा:देर रात धमाके से गूंजा मंडियालां, नींद से उठकर भागे लोग दूर तक दिखा आग का तांडव किस नंबर के लिए कितनी बोली लगी वहीं सीएच-01-डीए-0009 नंबर 16 लाख 82 हजार और सीएच-01-डीए-0005 नंबर 16 लाख 51 हजार में बिका। सीएच-01-डीए-0007 नंबर की बोली 16 लाख 50 हजार पर छूटी। सीएच-01-डीए-0002 नंबर के लिए 13 लाख 80 हजार की बोली लगी। सीएच-01-डीए-9999 नंबर की नीलामी 10 लाख 25 हजार रुपये में हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:54 IST
शाैक की कोई कीमत नहीं: चंडीगढ़ के इतिहास का सबसे महंगा नंबर बना सीएच01-डीए0001, जानें कितने में लगी बोली #CityStates #Chandigarh #AuctionOfFancyNumbers #ChandigarhRla #SubahSamachar