UP: घर में घुसकर चाट विक्रेता पर हमला, सिर में लगी चोट और चली गई जान...छोटे भाई और पत्नी पर गंभीर आरोप
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में चाट विक्रेता सिकंदर उर्फ शंकर शर्मा (42) की बुधवार रात को घर के बाहर संदिग्ध परिस्थिति में सिर में चोट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने छोटे भाई की पत्नी सहित उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस जांच कर रही है। शाहगंज स्थित 100 फुटा रोड, मोती विहार काॅलोनी निवासी शंकर चाट की ठेल लगाते थे। बुधवार रात को वह घर में बैठे हुए थे। मृतक की बेटी सोना ने पुलिस को बताया कि रात करीब 9:30 बजे पिता को चाची सोनू देवी के परिवार के लोगों ने घर के बाहर बुलाया। वह घर के पास ही रहती हैं। उनका चाचा गिरीश से विवाद चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:48 IST
UP: घर में घुसकर चाट विक्रेता पर हमला, सिर में लगी चोट और चली गई जान...छोटे भाई और पत्नी पर गंभीर आरोप #CityStates #Agra #UttarPradesh #Murder #Attack #ChaatVendor #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #AgraCrimeNews #हत्या #हमला #चाटविक्रेता #SubahSamachar