Kullu News: ऑडिटोरियम में टूटी-फूटी कुर्सियां, बाहर उखड़ रही अटल सदन की दीवार

पड़ताल:पांच साल में ही जर्जर हो गया अटल सदन, 24 करोड़ से बने भवन का दिसंबर, 2018 में किया था उदघाटनवर्ष 2021 के बाद शुरू हुआ था भवन में कार्यक्रमों का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अटल सदन की हालत पांच सालों में ही जर्जर हो गई है। इस भवन के भीतर ऑडिटोरियम हाल में दर्शकों के लिए बैठने को लगाई कुर्सियां टूट चुकी हैं और भवन के बाहर की दीवारों से सीमेंट और टाइलें उखड़कर गिरने लगी हैं। इस कारण यहां आने वाले लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है। इतने कम समय में भवन की दीवारों का उखड़ना निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खडे़ कर रहा है। जबकि ऑडिटोरियम हाल के भीतर 680 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, जिनमें से 130 से अधिक कुर्सियां टूट चुकी हैं और उनकी जगह अब प्लास्टिक की कुर्सियां लगाकर जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। इस कारण ऑडिटोरियम में होने वाले सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आलीशान बने इस भवन के एक छोर देवसदन तरफ की दीवार भी उखड़कर गिरने लगी है। करीब दो महीनों में दीवार दो स्थानों से उखड़कर गिर चुकी है। जिसका मलबा काफी मात्रा में फैला हुआ है। जहां मलबा गिरा है यहां वाहन खडे़ होते हैं और अटल सदन और देव सदन में होने वाले आयोजनों में शामिल होने वाले लोग भी अक्सर यहां दीवार के साथ खडे़ होते हैं जिसके चलते उन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में काफी लंबे समय से न तो ऑडिटोरियम हाल के भीतर टूटी कुर्सियों की जगह नई कुर्सियां नहीं लगाई गई है और न ही बाहर गिरती हुई दीवार के लिए अभी तक कोई ठोस कदम उठाया है। ऐसे में अटल सदन अव्यवस्था के आगे उपेक्षित होता नजर आ रहा है।उधर, जिला भाषा अधिकारी कुल्लू प्रोमिला गुलेरिया का कहना है कि इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार इसको लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ऑडिटोरियम में टूटी-फूटी कुर्सियां, बाहर उखड़ रही अटल सदन की दीवार #ChairsAreBrokenInTheAuditorium #TheWallOfAtalSadanIsCrumblingOutside #SubahSamachar