Una News: चैतन्य ने सिल्वर मेडल विजेता सुनील को दी बधाई
दौलतपुर चौक (ऊना)। तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला ऊना के सुनील कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि न केवल सुनील कुमार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिला ऊना के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सुनील कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने वीडियो कॉल कर सुनील कुमार को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।सुनील कुमार जिला ऊना के गांव लड़ियाल संतु (अंब) के निवासी हैं और 3.4 फीट कद वाले पैरा एथलीट हैं। वह लगातार सफलता की ऊंचाइयां छूकर जिला ऊना का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल सुनील कुमार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिला ऊना के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:07 IST
Una News: चैतन्य ने सिल्वर मेडल विजेता सुनील को दी बधाई #ChaitanyaCongratulatedSilverMedalWinnerSunil #SubahSamachar