Navratri Day 8 Bhog: मां महागौरी को लगाएं नारियल से बने पकवानों का भोग, ये विकल्प हैं सबसे आसान

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है। ऐसे में हर किसी ने इसकी तैयारी कर ली है। बहुत से लोग तो अष्टमी के दिन ही कन्या पूजन भी करते हैं। यदि आप माता रानी के इस स्वरूप को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उन्हें नारियल से बनें पकवानों का भोग लगाएं। वैसे तो बाजारों में नारियल से बनें कई पकवान मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर माता रानी के लिए खास भोग तैयार कर सकते हैं। इन पकवानों को न सिर्फ बनाना आसान है, बल्कि इसके भोग से मां दुर्गा का ये स्वरूप अवश्य प्रसन्न होगा। आइए बिना देर किए आपको इन पकवानों के बारे में बताते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Navratri Day 8 Bhog: मां महागौरी को लगाएं नारियल से बने पकवानों का भोग, ये विकल्प हैं सबसे आसान #Food #National #NavratriDay8Bhog #ChaitraNavratri2025 #SubahSamachar