Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार पहनें इन रंगों के वस्त्र, बरसेगी देवी की विशेष कृपा

Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को सबसे खास समय माना गया है, क्योंकि इस अवधि में पूजा-पाठ के साथ-साथ सुख-समृद्धि के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं। पौराणिक कथा के मुताबिक नवरात्रि में देवी का आगमन पृथ्वी लोक पर होता है, इसलिए उनके आगमन की खुशी में जगह-जगह पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। इस बार 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल 2025 के दिन किया जाएगा। इस दौरान मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे धन वृद्धि और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत माना जाता है। वहीं नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा केनौ रूपों की पूजा करने का विधान है। इससे जीवन में सुख-शांति, धन लाभ, घर में बरकत व करियर में मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। इस दौरान नौ दिनों तक दिन के अनुसार माता के प्रिय रंगों के वस्त्र पहनना और भी लाभकारी होता है। इससे साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसे में आइए इन रंगों के बारे में जानते है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार पहनें इन रंगों के वस्त्र, बरसेगी देवी की विशेष कृपा #Festivals #National #ChaitraNavratri2025ColorsForEachDay #WhichColorToWearOnChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriDressColorGuide #AuspiciousColorsForChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri9DaysColorsList #GoddessBlessingsChaitraNavratriColors #LuckyColorsForChaitraNavratriFasting #SubahSamachar