Chaitra Navratri 2025: धन लाभ के लिए चैत्र नवरात्रि में जरूर करें ये उपाय, माता रानी होंगी प्रसन्न
Chaitra Navratri 2025 Date: सनातन धर्म में नवरात्रि एक अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह वर्ष में चार बार मनाया जाता है, जिसमें शारदीय और चैत्र नवरात्रि प्रमुख होती हैं, जबकि दो अन्य गुप्त नवरात्रि होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ होती है। इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को समाप्त होगी। यह पर्व देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। कलश स्थापना का महत्व नवरात्रि का आरंभ कलश स्थापना से होता है, जिसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। विधिपूर्वक कलश स्थापना करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। कलश स्थापना के साथ भक्तों को व्रत का संकल्प लेना चाहिए और मां दुर्गा की विधि-विधान से आराधना करनी चाहिए। Chaitra Navratri 2025:इस बार कितने दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, जानिए किस पर पर सवार होकर आएंगी माता रानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:41 IST
Chaitra Navratri 2025: धन लाभ के लिए चैत्र नवरात्रि में जरूर करें ये उपाय, माता रानी होंगी प्रसन्न #Religion #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriDate #ChaitraNavratri #SubahSamachar