Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में करें जौ के ये पांच उपाय, कर्ज संबंधी समस्याएं होंगी दूर
Chaitra Navratri 2025 Jau Upay: यूं तो रोजाना ही देवी की घरों में पूजा की जाती है। लेकिन विशेष कृपा पाने के लिए नवरात्रि सबसे खास है। बता दें, नवरात्रि में देवी का आगमन पृथ्वी लोक पर होता है। उनके आने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर और समस्याएं समाप्त होती हैं। यही कारण है कि नवरात्रि में माता के आने की खुशी में घर, मंदिर व पूजा-पंडालों में भजन कीर्तन, जागरण के साथ-साथ झांकियों का भव्य आयोजन किया जाता है। वैसे तो हिंदू धर्म में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है। पंरतु चैत्र माह में आनी वाली नवरात्रि अधिक महत्वपूर्ण है। बता दें, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती हैं, जिसका इंतजार सभी को सालभर होता है। इस बार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि है। ऐसे में हिंदू नवर्ष की शुरुआत भी इसी दिन से होगी। इस तिथि पर रेवती नक्षत्र और ऐन्द्र योग का संयोग बन रहा है। इस योग में जौ से जुड़े कुछ उपाय करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दरअसल, जौ शुद्धता और शक्ति का प्रतीक है। इसका उपयोग हमेशा धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। ऐसे में नवरात्रि में इसके उपाय साधक के लिए कल्याणकारी हो सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 13:18 IST
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में करें जौ के ये पांच उपाय, कर्ज संबंधी समस्याएं होंगी दूर #Predictions #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Date #ChaitraNavratri2025Upay #ChaitraNavratri2025JauUpay #JauUpayForMoneyUpayForSuccess #SubahSamachar