Kanya Pujan Gifts: कन्याओं को तोहफे में दे सकते हैं ये चीजें, यदि शॉपिंग करना भूल गए हैं तो तुरंत खरीदकर लाएं
Kanya Pujan Gifts: 30 मार्च से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि का समापन आज यानी कि 6 अप्रैल को हो रहा है। ऐसे में हर घर में नवरात्रि की नवमी तिथि की पूजा हो रही है। जगह-जगह हवन हो रहा है और कन्या पूजन हो रहा है। इस दिन कन्या पूजन करने की परंपरा है। कन्या पूजन में कन्याओं को हलवा चना खिलाकर दक्षिणा दी जाती है। यदि आप दक्षिणा के साथ कन्याओं तो कोई तोहफा देना चाहते हैं, लेकिन खरीदना भूल गए हैं तो हम आपको इसके कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं। इन विकल्पों को देखकर आप कन्याओं के लिए प्यारे-प्यारे तोहफे तुरंत ला सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 09:17 IST
Kanya Pujan Gifts: कन्याओं को तोहफे में दे सकते हैं ये चीजें, यदि शॉपिंग करना भूल गए हैं तो तुरंत खरीदकर लाएं #Relationship #National #ChaitraNavratri2025Lifestyle #ChaitraNavratri2025 #KanyaPujanGiftsIdeas #SubahSamachar