Chaitra Navratri 2025: अष्टमी पर आज, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और मंत्र

चैत्र नवरात्रि की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माता के आठवें स्वरूप महागौरी मां की पूजा की जाती है। भक्त कन्या-लांगुर पूजन के साथ माता की आराधना करते है। इस साल अष्टमी तिथि को सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी नारायण, पंचग्रही जैसे कई राजयोग बन रहे है। इस अवधि में मां दुर्गा की पूजा करने से याचक को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि इस बार अष्टमी तिथि की शुरुआत 4 अप्रैल को रात 8 बजकर 12 मिनट पर और समापन 5 अप्रैल को रात 7 बजकर 26 मिनट पर है। उदया तिथि के मुताबिक अष्टमी 5 अप्रैल 2025 को शनिवार के दिन मनाई जाएगी। ऐसे में अष्टमी तिथि का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कन्या-लांगुर को भोजन कराने का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा। चैत्र नवरात्र पर 5 अप्रैल को नवमी तिथि रात 7:26 बजे से शुरु हो रही है और समापन 6 अप्रैल को रात 7: 22 बजे पर है। ऐसे में 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवमी का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 10:59 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: अष्टमी पर आज, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और मंत्र #CityStates #Agra #UttarPradesh #ChaitraNavratri #ChaitraNavratri2025 #KanyaPujanDate #KanyaPujanShubhMuhurat #KanyaPujanSignificanceInHindi #KanyaPujanMuhurat2025 #SpiritualityNewsInHindi #SubahSamachar