Navratri Special: ये हैं भारत की नौ दिग्गज महिला नेता, जिन्होंने राजनीति में बड़ा मुकाम किया है हासिल
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का पर्व है। ये त्योहार शक्ति और साहस का प्रतीक है। माना जाता है कि महिलाओं में भी नवदुर्गा का कोई न कोई स्वरूप समाहित होता है। कभी वह जगत जननी पार्वती तो कभी मां अन्नपूर्णा के स्वरूप में होती है। कभी आदिशक्ति मां दुर्गा तो कभी धन की देवी मां लक्ष्मी स्वरूपा बन जाती है। हमारे देश की महिलाएं तो घर परिवार, बच्चे संभालने के साथ ही दफ्तर और अपने कामकाज को भी बखूबी संभालती हैं। साथ ही यहां एक ईंट उठाने वाली मजदूर महिला हाथ में बच्चे लिए बोझ उठाए जीवोपार्जन करती हैं। देश के रक्षा विभाग से लेकर, उद्योग और राजनीति तक में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। खास तौर से राजनीति में महिलाओं की भूमिका बहुत सराहनीय है। इन महिलाओं ने अपनी दृढ़ता और प्रतिभा से राजनीति में एक विशिष्ट स्थान बनाया है। नवरात्रि के पावन पर्व पर ऐसी ही नौ महिलाओं के बारे में जानिए जो राजनीति में अहम योगदान दे रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 13:11 IST
Navratri Special: ये हैं भारत की नौ दिग्गज महिला नेता, जिन्होंने राजनीति में बड़ा मुकाम किया है हासिल #Shakti #National #IndianWomenLeaders #WomenEmpowerment #NavratriSpecial #Top9WomenLeaders #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Lifestyle #Top9WomenLeadersInIndia #TopWomenLeadersInIndia #SubahSamachar