Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि शुभारंभ, जानें घटस्थापना मुहूर्त, भोग और पूजा विधि से लेकर सभी जानकारी
Chaitra Navratri 2025 Ghatasthapana Vidhi Day 1: चैत्र नवरात्रि सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च 2025, रविवार यानी आज से हो रहा है, जो 6 अप्रैल 2025, रविवार को समाप्त होगी। दरअसल इस साल चैत्र नवरात्रि 8 दिन की होगी, क्योंकि इस बार द्वितीयाऔर तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ रही है। आइए जानते हैं कि इस बार चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि क्या है। साथ ही जानेंगे पूजा सामग्री लिस्ट, भोग,मंत्र, माता की सवारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, जिसकी मदद से आप इस पर्व को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मना सकें। चैत्र नवरात्रि 2025 का आरम्भ और समापन साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 को होगी। यह प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04:27 बजे से शुरू होगी, जो 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे समाप्त होगी। इसी दिन नवरात्रि केशुभारंभ के साथ कलश स्थापना की जाती है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 16:25 IST
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि शुभारंभ, जानें घटस्थापना मुहूर्त, भोग और पूजा विधि से लेकर सभी जानकारी #Festivals #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriMarch2025 #Navratri2025Date #KalashSthapanaVidhi #SubahSamachar