Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के मौके पर महिलाओं से करें ये 7 वादे

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि नवदुर्गा को समर्पित पर्व है, जो सिर्फ देवी मां की पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि ये नारी शक्ति के सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा का प्रतीक भी है। इस पावन पर्व के अवसर पर कन्या पूजन तो करें हीं, साथ ही समाज में महिलाओं की स्थिति को और सशक्त बनाने के लिए कुछ संकल्प भी ले सकते हैं। नवरात्रि का पर्व इन संकल्पों को अपनाने का है, जो देवी की आराधना को तो सार्थक बनाएगा ही साथ ही सशक्त और समान समाज की नींव भी रखेगा। अगर आप देवी मां की उपासना करते हैं तो पूजा या व्रत के साथ आपको कुछ संकल्प लेने चाहिए। ये संकल्प महिलाओं कोसमाज मेंसम्मान, समानता दिलाने के साथ ही सशक्त बनाने में असरदार हैं। इस नवरात्रि महिलाओं से ये सात वादें करें। सम्मान का वादा हर महिला को घर, कार्यस्थल और समाज में पूरा सम्मान मिले। उनके विचारों और भावनाओं की कद्र करें और उन्हें बराबरी का स्थान दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 11:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के मौके पर महिलाओं से करें ये 7 वादे #Relationship #National #ChaitraNavratri2025 #Promises #Women #SubahSamachar