Navratri 2025: यहां देखें माता दुर्गा के नौ रूपों की तस्वीरें, मंत्रों के जाप के साथ करें नवरात्रि की शुरुआत
Nine forms of Maa Durga Images with name: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। 30 मार्च यानी आज नवरात्रि का पहला दिन है। नवरात्रि नौ दिन का पर्व है, जिसके हर दिन नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। पहले दिनमां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। घटस्थापना के मां दुर्गा अपने वाहन और सभी स्वरूपों के साथ आगमन करती हैं। ऐसे में हर दिन मां के हर स्वरूप की अलग और खास तरह से पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही नवरात्रि के हर दिन की शुरुआत देवी के स्वरूप के मुताबिक उनके बीज मंत्र के जाप से करें। यहां प्रथम नवरात्रि से नवमी तिथि तक सभी देवी स्वरूपों के नाम, तस्वीर और उनके बीज मंत्र दिए जा रहे हैं, जिनके दर्शन और जाप के साथ नवरात्रि के दिवस की शुरुआत करें। साथ ही हर दिन अपने प्रियजनों को मां दुर्गा के अलग-अलगरूपों की फोटो भेज कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 12:52 IST
Navratri 2025: यहां देखें माता दुर्गा के नौ रूपों की तस्वीरें, मंत्रों के जाप के साथ करें नवरात्रि की शुरुआत #Lifestyle #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Lifestyle #Mantra #Wishes #SubahSamachar