Chaitra Navratri 2025 Niyam: चैत्र नवरात्रि में इन कार्यों को करने की है मनाही, जानें नियम
Chaitra Navratri 2025 Niyam: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए समर्पित है। यह पर्व हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के दौरान भक्त पूरे मन और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा करते हैं, ताकि उनके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो। Pradosh Vrat 2025:मार्च माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब जानें तिथि, पूजा मुहूर्त विधि और नियम इस दौरान कई धार्मिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। यदि इन नियमों का पालन नहीं किया जाता, तो व्रत का पूरा लाभ नहीं मिलता है। इस पर्व के दौरान तामसिक भोजन से बचना, शांति बनाए रखना, पूजा विधि का सही पालन करना आदि अहम है। इस लेख में आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के दौरान पालन करने योग्य महत्वपूर्ण नियमों के बारे में। Shadi Muhurat 2025:14 अप्रैल से फिर बजेगी शहनाइयां, विवाह के लिए बन रहे हैं 30 से भी अधिक शुभ मुहूर्त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 10:34 IST
Chaitra Navratri 2025 Niyam: चैत्र नवरात्रि में इन कार्यों को करने की है मनाही, जानें नियम #Festivals #National #NavratriGhatsthapnaMuhurt #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Date #ChaitraNavratri2025KabSeShuru #ChaitraNavratri2025ShubhMuhurt #KalashSthapnaMuhurat2025 #SubahSamachar