Chaitra Navratri 2025: क्या आप भी चैत्र नवरात्रि पर जलाते हैं अखंड ज्योति? जानें नियम

Chaitra Navratri Akhand Jyoti Niyam: चैत्र नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की पूजा और आराधना का खास समय होता है, जो हर साल भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस दौरान विशेष रूप से एक धार्मिक परंपरा का पालन किया जाता है, जिसे "अखंड ज्योति जलाना" कहा जाता है। अखंड ज्योति का अर्थ है ऐसी ज्योति जो 9 दिनों तक निरंतर जलती रहती है, और इसे विशेष रूप से नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के समय जलाया जाता है। इसे मां दुर्गा के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है, और इसे घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार पहनें इन रंगों के वस्त्र, बरसेगी देवी की विशेष कृपा अखंड ज्योति जलाने के पीछे एक महत्वपूर्ण धार्मिक मान्यता है कि इसे जलाने से घर में देवी का वास होता है, और परिवार को सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन इसे सही तरीके से जलाना और नियमों का पालन करना जरूरी है, ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके। अब जानते हैं कि अखंड ज्योति जलाने के दौरान क्या विशेष नियम होते हैं। Chaitra Navratri 2025 Niyam:चैत्र नवरात्रि में इन कार्यों को करने की है मनाही, जानें नियम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: क्या आप भी चैत्र नवरात्रि पर जलाते हैं अखंड ज्योति? जानें नियम #Festivals #National #ChaitraNavratri #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriPujaVidhi #NavratriNiyam #AkhandJyotiNiyam #AkhandJyotRules #NavratriPujaRules #SubahSamachar