Chaitra Navratri 2025: सिंपल साड़ी पहनना लगता है बोरिंग तो फॉलो करें ये 5 ट्रेंड, दिखेंगी सबसे अलग

Chaitra Navratri 2025: साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे महिलाएं हर कार्यक्रम में पहनना पसंद करती हैं। आज के समय में तो साड़ी को महिलाएं ग्लैमरस अंदाज में भी कैरी करती हैं। यदि आपको भी साड़ी पहनना पसंद है लेकिन आप साधारण तरह से साड़ी पहनते-पहनते बोर हो गई हैं तो यहां हम आपको साड़ी पहनने के अन्य पांच पैटर्न बताने जा रहे हैं। इन पांच तरह की साड़ी पहनकरचैत्र नवरात्रि के दिन आप अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज दिखा सकती हैं। साड़ी को कई तरीकों से पहना जा सकता है। तो चलिए बिना देर किए आपको साड़ी पहनने के पांच नए पैटर्न के बारे में बताते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: सिंपल साड़ी पहनना लगता है बोरिंग तो फॉलो करें ये 5 ट्रेंड, दिखेंगी सबसे अलग #Fashion #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Lifestyle #SubahSamachar