Navratri 2025: नवरात्र पर इस बार आठ दिन रखा जाएगा व्रत, गज पर आ रहीं मां दुर्गा; घट स्थापना का शुभ मुहुर्त
चैत्र नवरात्र की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है। इस बार नवरात्र 30 मार्च से शुरु हो रही है। इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि मां दुर्गा का पूजन अति फलदायी होगा। हिंदू मान्यता के अनुसार नवरात्र की शुरुआत रविवार को होने के कारण आदिशक्ति मां दुर्गे का आगमन गज की सवारी पर होगा। इस बार 8 दिन ही व्रत रखा जाएगा, लेकिन माता के नौ स्वरूपों की पूजा होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:59 IST
Navratri 2025: नवरात्र पर इस बार आठ दिन रखा जाएगा व्रत, गज पर आ रहीं मां दुर्गा; घट स्थापना का शुभ मुहुर्त #CityStates #Agra #UttarPradesh #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriKabHai #ChaitraNavratriStartingDate #MaaDurgaKiSawari #ChaitraNavratriKitneDinKiHai #ChaitraNavratriDays #चैत्रनवरात्रि #चैत्रनवरात्रि2025 #SubahSamachar