Chaitra Navratri 2025: इस नवरात्रि राशि के अनुसार करें उपाय, घर में बरकत से लेकर व्यापार में होगा लाभ

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जिसे हिंदू नववर्ष का प्रतीक माना जाता है। बता दें, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से जहां नवरात्रि की शुरुआत होती है,वहीं इस तिथि से हिंदू नववर्ष भी लगता है। इस साल 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि है और 6 अप्रैल के दिन इसका समापन किया जाएगा। ये नौ दिन देवी के नौ अलग-अलग रूपों को समर्पित है। इस दौरान इन सभी स्वरूपों की भव्य पूजा की जाती है, इतना ही नहीं भक्तजन सच्चे भाव से उपवास भी रखते हैं। कहते हैं कि यदि सच्चे मन से नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना और व्रत किया जाए, तो साधक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं, इतना ही नहीं घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक इस वर्ष देवी का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे धन वृद्धि का संकेत माना जाता है। ऐसे में आप इस नवरात्रि अपनी राशि के अनुसार कुछ खास उपाय कर सकते हैं। इससे घर में बरकत, व्यापार में लाभ, करियर में तरक्की, निवेश में लाभ समेत कई अन्य फायदे मिलते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: इस नवरात्रि राशि के अनुसार करें उपाय, घर में बरकत से लेकर व्यापार में होगा लाभ #Festivals #Predictions #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Date #ChaitraNavratri2025ShubhMuhurat #ChaitraNavratri2025Upay #UpayToAccordingZodiacSign #SubahSamachar