Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि का पहला दिन आज, इस खास रंग के कपड़े पहनकर करें मां की पूजा

Chaitra Navratri 2025: आज चैत्र नवरात्रि 2025 का पहला दिन है।नवरात्रि का नौ दिन मां के नौ स्वरूपों की पूजा और उपासना के लिए समर्पित है।इन पवित्र दिनों में भक्त व्रत रखते हैं और मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व है, जो मां के हर स्वरूप से जुड़े हैं। माता रानी को श्रृंगार काफी प्रिय है, इसलिए महिलाएं मां दुर्गा की पूजा के लिए खूब अच्छे से सजती और संवरती हैं। महिलाओं के साथ पुरुष भी माता रानी की पूजा के लिए एथनिक लुक कैरी करते हैं। मान्यता है कि हर दिन मां की पसंद के हिसाब से खास रंग के कपड़े पहनने से उनकी विशेष कृपा की प्राप्ति होती है। ये रंग न सिर्फ उत्सव के माहौल को खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि सकारात्मकताका संचार भी करते हैं। आज नवरात्रि का पहला दिन है, जो माता शैलपुत्री को समर्पित है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री को नारंगी रंग बेहद प्रिय हैं। इसलिए नवरात्रि के पहले दिन पर नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर माता की पूजा और घटस्थापना करने पर मां की असीम कृपा प्राप्त होती है। हम यहां आपको नारंगी रंग के कपड़ों के कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं, जिसे आप पूजा में कैरी कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि का पहला दिन आज, इस खास रंग के कपड़े पहनकर करें मां की पूजा #FashionTips #National #ChaitraNavratri2025Lifestyle #NavratriDay12025 #NavratriDay1DressColour #WhichColourToWearOnDay1OfNavratri #ChaitraNavratri2025 #SubahSamachar