Navratri Day 1 Wishes: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र के जाप से करें दिन की शुरुआत
Chaitra Navratri Day 1 Wishes: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है।मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं। उनका स्वरूप मां पार्वती या माता गौरी से जुड़ा है। सफेद वस्त्र धारण किए मां शैलपुत्री के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल का फूल रहता है। उनकी सवारी वृषभ है। प्रथम नवरात्रि को घटस्थापना के बाद माता का आह्वान किया जाता है और मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके लिए उनका प्रिय भोग अर्पित करें, मंत्रों का जाप करें। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को नवरात्रि के पहले दिन की शुभकामनाएं भेजें और उन्हें बताएं कि आज के दिन मां शैलपुत्री का आह्वान करना चाहिए। यहां प्रथम नवरात्रि पर मां शैलपुत्री के प्रिय भोग, उनके प्रिय रंग के वस्त्र और बीज मंत्र बताए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 13:19 IST
Navratri Day 1 Wishes: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र के जाप से करें दिन की शुरुआत #Relationship #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Wishes #NavratriDay1 #SubahSamachar