Navratri Day 5 Wishes: मां स्कंदमाता की तस्वीर और चमत्कारी मंत्रों के साथ दें पंचम नवरात्रि की शुभकामना
Chaitra Navratri Day 5 Wishes : 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है। नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा होती है, जिसमें 2 अप्रैल को नवरात्रि का पांचवां दिन है। इस दिन मां स्कंदमाता की उपासना की जाती है। भगवान कार्तिकेय को स्कंद देव के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में कार्तिकेय जी कीमाता पार्वती की मांस्कंदमाता के रूप में पूजा की जाती है। अगर आप जीवन में संतान संबंधी कष्ट से परेशान हैं तो देवी के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करें। माता स्कंदमाता की उपासना से संतान संबंधी कष्ट कम हो जाते हैं। नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा के लिए उनकी तस्वीर अपने प्रियजनों से शेयर करें। सुबह सुबह माता के दर्शन के साथ ही बीज मंत्र के जाप से दिन की शुरुआत करें। यहां आपको पंचम नवरात्रि के लिए सुंदर संदेश दिए जा रहे हैं जो प्रियजनों को भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 09:46 IST
Navratri Day 5 Wishes: मां स्कंदमाता की तस्वीर और चमत्कारी मंत्रों के साथ दें पंचम नवरात्रि की शुभकामना #Relationship #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Lifestyle #NavratriDay5 #Wishes #MaaSkandmata #SubahSamachar