Navratri Day 8 Wishes: माता महागौरी के मंत्रों के जाप के साथ करें दिन शुरू, स्वजन को दें अष्टमी की शुभकामनाएं

Navratri Day 8 Wishes : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हुई, जिसका समापन 6 अप्रैल 2025 को हो रहा है। इस वर्ष द्वितीय और तृतीय नवरात्रि एक ही दिन पड़ी। इस कारण 5 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के नौ दिन माता के अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा होती है। दुर्गा अष्टमी को माता महागौरी की अराधना की जाती है। माता महागौरी पार्वती मां का रूप हैं। अष्टमी उपवास करने वाले दुर्गा अष्टमी पर व्रत धारण करते हैं और नवमी को पारण करते हैं। ऐसे में आज लोग माता के बीज मंत्र का जाप, दुर्गा चालीसा या सप्तसती का पाठ करते हैं। माता के जयकारों और देवी गीतों व भजन कीर्तन के साथ दिन की शुरुआत करें। अपने स्वजन को मां महागौरी की तस्वीर और मंत्र भेजकर शुभकामनाएं दें। यहां दुर्गा अष्टमी के कुछ भक्तिमय संदेश दिए जा रहे हैं जो आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Navratri Day 8 Wishes: माता महागौरी के मंत्रों के जाप के साथ करें दिन शुरू, स्वजन को दें अष्टमी की शुभकामनाएं #Relationship #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratri2025Lifestyle #SubahSamachar