Chaitra Navratri in Kharmas: खरमास के बीच में पड़ेगी चैत्र नवरात्रि, इन राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Chaitra Navratri in Kharmas 2025: आज यानी 30 मार्च 2025, रविवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है और ये 6 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी ।चैत्र नवरात्रि हिंदू पंचांग के अनुसार बहुत ही शुभ समय होता है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, भक्त व्रत रखते हैं, घरों में कलश स्थापना होती है और जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। यह समय आध्यात्मिक उन्नति और आत्मशुद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। Surya Grahan Ka Rashiyon Par Prabhav:29 मार्च को सूर्य ग्रहण, जानें 12 राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव लेकिन इस बार नवरात्रि के साथ खरमास भी लगा हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। खरमास वह अवधि होती है जब सूर्य मीन राशि में गोचर करता है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, व्यवसाय की शुरुआत जैसे कार्य वर्जित माने जाते हैं। हालांकि, पूजा-पाठ, जप-तप और साधना के लिए यह समय उत्तम होता है। 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन, शनिदेव का चांदी के पाये में चलना इन राशियों के लिए शुभ संकेत जहां एक तरफ चैत्र नवरात्रि इतनी शुभ होती है, वही खरमास में शुभ काम करने की मनाही होती है। ऐसे में क्या नवरात्रि की शक्ति इस नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकती है ज्योतिष के अनुसार, यह निर्भर करता है कि आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है। कुछ राशियों को इस दौरान बहुत संभलकर रहना होगा। आइए जानते हैं इस दौरान किन राशियों को संभल कर रहना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 27, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri in Kharmas: खरमास के बीच में पड़ेगी चैत्र नवरात्रि, इन राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें #Predictions #National #ChaitraNavratriInKharmas2025 #ChaitraNavratri #UnluckyZodiacSigns #NegativeImpactOnZodiacSign #SubahSamachar