चकाई-जमुई मुख्य मार्ग जाम: स्कूली बच्चों से भरी बस दो बाइक सवार युवकों को कुचल भागी, गुस्से में लोग

चकाई जमुई मुख्य मार्ग के ताराखार मुंशी पुल के पास रविवार की सुबह पिकनिक के लिए परिभ्रमण पर ले जा रहे स्कूली बच्चों से भरे बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान में काफी समय लग रहा था, इस बीच घटना से गुस्साए लोगों ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के ताराखार मुंशी पुल के समीप सड़क जाम कर दिया है।जाम के दौरान पहुंची पुलिस और आम लोगों की मदद से मृतकों की पहचानचकाई थाना क्षेत्र के बुढ़िया टांड निवासी नरेश मुर्मू के पुत्र प्रेम मुर्मू व नन्हिया गांव निवासी नुनुवा टुड्डू के पुत्र राजेश टुडू के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चंद्रमंडीह थाना को दी गई। घटना की सूचना के बाद चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। सड़क जाम कर रहे को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद दोनों युवक का सिर बुरी तरह से कुचल जाने के कारण अब तक दोनों की पहचान में समय लग रहा था। मृतक के बाइक के पास पत्तल सहित अन्य सामग्री देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा के दोनों युवक पिकनिक के लिए जा रहे होंगे। पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चकाई की ओर से आ रही एक बस ने सामने की ओर से आ रही बाइक सीधे बस के अंदर घुस गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चकाई-जमुई मुख्य मार्ग जाम: स्कूली बच्चों से भरी बस दो बाइक सवार युवकों को कुचल भागी, गुस्से में लोग #CityStates #Bihar #Jamui #RoadJam #Chakai #SubahSamachar