Dehradun News: फिल्मों की शूटिंग के लिए चकराता बेहद खूबसूरत

फोटो.चकराता। बर्फबारी का लुप्त उठाने बॉलीवुड के निर्देशक और लेखक एन चंद्रा अपने पुत्र और पौत्र के साथ दो दिवसीय टूर पर शुक्रवार को चकराता पहुंचे। जहां उन्होंने लोखंडी और नवीन चकराता की सुंदरता और बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। नवीन चकराता स्थित एक होटल में प्रेस से रूबरू होते हुए एन चंद्रा ने बताया कि चकराता वास्तव में एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। बताया कि यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। वह स्वच्छ पर्यावरण घने देवदार, बांज और बुरांश के जंगलों को देख मुरीद हो गए। उन्होंने बताया कि यहां की बेहतरीन खूबसूरती फिल्मों की सूटिंग में चार चांद लगा सकती है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस पर विचार करेंगे। इस मौके भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, होटल व्यवसायी अमित जोशी आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: फिल्मों की शूटिंग के लिए चकराता बेहद खूबसूरत #ChakrataIsVeryBeautifulForShootingFilms #SubahSamachar