Bareilly News: बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले 50 कर्मियों और फरियादियों का चालान
बरेली। दो पहिया वाहन से बिना हेलमेट के सरकारी कार्यालय आने वाले कर्मचारियों और फरियारियों के खिलाफ सोमवार को चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान एसएसपी ऑफिस, विकास भवन और आरटीओ कार्यालय के बाहर कार्यवाही हुई।शासन का स्पष्ट निर्देश है कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी या फरियादी दो पहिया वाहन से आए तो हेलमेट होना चाहिए। चार पहिया वाहन से आए तो सीट बेल्ट बांधना जरूरी है। इन आदेशों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा। सोमवार को परिवहन विभाग की टीमों ने एसएसपी ऑफिस, आरटीओ कार्यालय और विकास भवन के बाहर अभियान चलाकर बिना हेलमेट वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 50 वाहनों का चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में शत प्रतिशत कर्मचारी हेलमेट लगाकर आ रहे हैं। अगर कोई बिना हेलमेट के कार्यालय में आएगा तो उसके खिलाफ भी चालान कार्रवाई की जाएगी। अन्य कार्यालयों के बाहर चेकिंग के लिए टीमें बना दी गई हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:36 IST
Bareilly News: बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले 50 कर्मियों और फरियादियों का चालान #ChallanIssuedTo50EmployeesAndComplainantsWhoCameToOfficeWithoutHelmet #SubahSamachar