Deoria News: दो पक्षों में मारपीट पांच का चालान
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के नूनखार गांव में पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने तीसरे दिन रविवार को कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि फिर से दुबारा दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से चार सहित पांच लोगों का भारतीय न्याय संहिता के तहत शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को उनके घरों से ही हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूनखार गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद और दीपक खरवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। आरोप था कि नशे में धुत्त लक्ष्मण प्रसाद पक्ष के लोगों ने दीपक के परिजनों से अनाप-शनाप बोलना शुरू किया। इसी को लेकर बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दीपक खरवार, विंध्याचल खरवार दूसरे पक्ष से लक्ष्मण प्रसाद व शेषनाथ घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आस-पास के लोगों ने मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि रविवार को फिर से दोनों पक्षों ने विवाद कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 00:55 IST
Deoria News: दो पक्षों में मारपीट पांच का चालान #DeoriaNews #SubahSamachar