Rohtak News: गंदगी फैलाने पर 135 लोगों के 31 हजार के चालान
रोहतक। नगर निगम की ओर से बुधवार को लेबर चौक, पुराना आईटीआई पुल, पीपल वाली गली, कच्चा बेरी रोड और वार्ड-9 में सफाई अभियान चलाया गया। गंदगी फैलाने वाले 135 व्यक्तियों के 31 हजार रुपये और प्लास्टिक बेचने वाले लोगों के 21 हजार रुपये के चालना किए गए। नगर आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने पूर्व में आमजन से समाचार पत्रों के माध्यम से अपील की थी कि कूड़ा इधर-उधर फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। टीमों ने शहर का निरीक्षण किया तो कई जगह गंदगी फैली मिली।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:35 IST
Rohtak News: गंदगी फैलाने पर 135 लोगों के 31 हजार के चालान #ChallanOfRs31ThousandIssuedTo135PeopleForSpreadingFilth #SubahSamachar