Deoria News: सिपाहियों से हुए विवाद में तीन युवकों का चालान

सिपाहियों से हुए विवाद में तीन युवकों का चालानबनकटा। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हरेराम चौराहा पर सिपाहियों की मनमानी से आम लोग तथा दुकानदार परेशान हैं। मंगलवार की सायं अंडे की दुकान पर युवकों से सिपाहियों का विवाद हो गया। लोगों ने बताया कि शाम को चौराहे पर ग्राम मिश्रौली के रहने वाले तीन युवक दुकान पर अंडा खरीद रहे थे। वहीं, दुकान पर श्रीरामपुर थाने के दो सिपाही पहुंचे और पहले अंडा देने की बात करने लगे। अंडा खरीद रहे युवकों से पहले अंडा लेने की बात पर विवाद हो गया। धीरे-धीरे मामला बढ़ने पर सिपाहियों ने तीनों युवकों को थाने ले जाकर बंद कर दिया तथा बुधवार को शांति भंग में उनका चालान कर दिया। यह मामला चौराहे पर यह पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने बताया कि तीनों युवकों का सिपाहियों से कुछ विवाद हुआ था। युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: सिपाहियों से हुए विवाद में तीन युवकों का चालान #ChallanOfThreeYouthsInDisputeWithConstables #SubahSamachar