Kangra News: बॉडी कैमरा की निगरानी में होगी चालान प्रक्रिया
धर्मशाला। सड़क पर चलते यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर होने वाली कार्रवाई अब कैमरे की निगरानी में होगी। अब आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स बॉडी कैमरा की निगरानी में चालान की कार्रवाई करेंगे। यह व्यवस्था कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर जिलों में लागू की गई है, जहां चालान की पूरी प्रक्रिया न केवल लाइव होगी, बल्कि रिकॉर्ड भी की जाएगी।आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला कार्यालय में कार्यरत तीन ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स को बॉडी कैमरा उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन कैमरों में सिम लगाने की सुविधा है, जिससे कार्रवाई को ऑनलाइन स्ट्रीम करने के साथ-साथ रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। बॉडी कैमरा की यह पहल पारदर्शिता बढ़ाने और ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स के व्यवहार पर नजर रखने के उद्देश्य से की गई है। बता दें कि अकसर चालान के दौरान अनुचित व्यवहार और रिश्वत मांगने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं। इतना ही नहीं पैसे मांगने के आरोप भी चालकों की ओर से लगाए जाते हैं। इसी उद्देश्य से आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड की ओर से ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स को बॉडी कैमरा उपलब्ध करवा गए हैं। अब बॉडी कैमरा के माध्यम से चालान की प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों की गतिविधियां और वार्तालाप कैद होगा, जिससे किसी भी विवाद की स्थिति में स्पष्ट साक्ष्य उपलब्ध रहेगा।आरटीओ फ्लाइंग धर्मशाला नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स को बॉडी कैमरा उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनमें सिम डालने की भी सुविधा होगी। इससे चालान प्रक्रिया को न केवल लाइव देखा जा सकेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर रिकॉर्डिंग भी चेक की जा सकेगी। इससे सड़क सुरक्षा नियमों की बेहतर अनुपालना सुनिश्चित होगी और चालकों को किसी भी प्रकार की अनुचित परेशानी से बचाया जा सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 19:33 IST
Kangra News: बॉडी कैमरा की निगरानी में होगी चालान प्रक्रिया #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar