Saharanpur News: 15 दिन में 20 हजार को बूस्टर डोज देना होगी चुनौती
सहारनपुर। तमाम कोशिशों के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को जो वैक्सीन मिली है, उनकी एक्सपायरी तिथि नौ फरवरी है। ऐसे में विभाग के सामने 15 दिन में 20 हजार डोज लगाना चुनौती है। अगर लाभार्थी नहीं आए तो वैक्सीन बेकार हो जाएंगी।गत 17 जनवरी को मेरठ से स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड की 29 हजार बूस्टर डोज मिली थी। टीकाकरण केंद्रों का निर्धारण करते हुए अगले दिन वैक्सीन पहुंचा दी गई थी। 19 जनवरी से जिला चिकित्सालय, नेहरू बाजार स्थित पुराना सरकारी अस्पताल और ब्लॉक सामुदायिक केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है, लेकिन, लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। केंद्रों पर सन्नाटा रहता है, जिससे विभाग की चिंता बढ़ गई है। वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। विभाग के पास 15 दिन में करीब 20 हजार डोज लोगों को लगानी है। यदि इस अवधि में बूस्टर डोज का प्रयोग नहीं किया गया तो वह किसी काम की नहीं रहेगी। 7.48 लाख लोगों को लगी बूस्टर डोज18 साल से अधिक आयु वर्ग के 24.6 प्रतिशत और 45 से 59 साल की आयु वर्ग के 35.9 फीसदी लोग ही अभी तक बूस्टर डोज लगवा पाए हैं। 19,39,638 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, उनमें से अभी तक 7,48,873 लोगों को लगी है। जबकि 11,90,765 लोग अभी बूस्टर डोज लगवाने से वंचित हैं।टीकाकरण के लिए बढ़ाए गए केंद्रमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर लोग कम पहुंच रहे हैं। इसलिए हमने केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है। जहां पहले 16 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था, अब 100 केंद्र बनाए हैं। गांव-गांव भी आशाएं बूस्टर डोज लगवाने के लिए जा रही हैं। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:44 IST
Saharanpur News: 15 दिन में 20 हजार को बूस्टर डोज देना होगी चुनौती #ChallengeWillBeToGiveBoosterDoseTo20ThousandIn15Days #SubahSamachar