Chamba News: चंबा बॉयज की टीम बनी कबड्डी चैंपियन

साहो (चंबा)। प्रेम लाल मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता में चंबा बॉयज टीम ने बाजी मारी। जडेरा में रामलीला क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में चंबा बॉयज ने संकल्प अकादमी चमीनू को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 10 हजार और उपविजेता को पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया। इस दौरान युवा खिलाड़ी रोहित को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक चंबा हितेश लखनपाल ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रामलीला क्लब के प्रधान दिलीप कुमार, उपप्रधान काकू राम, सचिव अशोक टंडन, कोषाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, डॉ. देवेंद्र कुमार व डॉ. हुनाल भारद्वाज ने बताया कि विजयदशमी के उपलक्ष्य पर जडेरा में बीते पांच वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस बार आयोजन जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रफी, सचिव ओम प्रकाश व शिक्षक नवल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। विजेता टीम को डॉ. देवेंद्र कुमार, क्लब पदाधिकारियों और निर्मला देवी द्वारा इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: चंबा बॉयज की टीम बनी कबड्डी चैंपियन #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar