Chamba News: चौथे दिन भी चंबा बेपटरी, मोबाइल नेटवर्क बहाल होने पर आंशिक राहत
चंबा। जिला चंबा में भारी बारिश और आपदा के चलते जनजीवन लगातार चौथे दिन भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। वीरवार शाम को शहर और कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क आंशिक रूप से बहाल किया गया, लेकिन इससे लोगों को पूरी राहत नहीं मिल पाई। नेटवर्क की उपलब्धता के बावजूद सिर्फ कॉलिंग सुविधा ही आंशिक रूप से काम कर रही थी, वह भी बार-बार बाधित हो रही थी। इंटरनेट सेवाएं अभी भी ठप हैं, जिससे लोग जरूरी जानकारी और संपर्क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि नेटवर्क बार-बार चला जाता है और वापस आता है, जिससे परिजनों से बात करना मुश्किल हो गया है। कई क्षेत्रों में नेटवर्क आते ही तुरंत गायब हो जाता है। चंबा में पिछले चार दिनों से संचार सेवाएं पूरी तरह से ठप थीं। स्थानीय लोग और बाहर से आए श्रद्धालु नेटवर्क बंद होने के कारण अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। वीरवार शाम को नेटवर्क बहाली की खबर से थोड़ी उम्मीद जगी, लेकिन सेवा की अनिश्चित स्थिति ने लोगों को निराश कर दिया। प्रशासन की ओर से दूरसंचार कंपनियों के संपर्क में रहकर सेवाएं जल्द पूरी तरह बहाल करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल लोगों को आंशिक राहत से ही संतोष करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:09 IST
Chamba News: चौथे दिन भी चंबा बेपटरी, मोबाइल नेटवर्क बहाल होने पर आंशिक राहत #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar