Chamba News: चंबा–डोडा बस फिर बंद, एक माह ही मिली सुविधा

यात्रियों की परेशानी बढ़ी, फिर टैक्सी और निजी वाहनों पर निर्भरलोगों ने उठाई बस रूट पर नियमित सेवा बहाल करने की मांग संवाद न्यूज एजेंसीचंबा। चंबा–डोडा रूट पर सुबह 6:00 बजे चलने वाली सरकारी बस एक माह बाद अचानक बंद कर दी गई है। यह बस रोजाना डोडा जाने वालों के लिए मुख्य और भरोसेमंद साधन थी। सेवा बंद होने से यात्रियों को अब निजी वाहनों और महंगी शेयर टैक्सियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। यात्रियों में शीतल कुमार, महेश कुमार, उत्तम सिंह, कुलदीप कुमार, देस राज और ज्ञान सिंह का कहना है कि बस के बिना रोज़ाना स्कूल, दफ्तर और जरूरी कामों के लिए समय पर पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बस से काफी लाभ मिलता रहा है। परिवहन निगम एक माह तक बस चलाता है उसके बाद बंद कर दी जाती है। इससे परेशानी बढ़ जाती है। लोगों ने परिवहन निगम से मांग की है कि बस को दोबारा शुरू किया जाए। एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि बस को दोबारा शुरू करने के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा–डोडा बस फिर बंद, एक माह ही मिली सुविधा #Chamba-DodaBusServiceClosedAgain #ServiceAvailableOnlyForAMonth #SubahSamachar