Chamba News: चंबा बेहाल.... 85 सड़कें बंद, 1,200 गांवों में अंधेरा
चंबा। सोमवार से मंगलवार तक हुई लगातार बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी भूस्खलन और पहाड़ दरकने से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत करीब 85 सड़कें बंद हो गई हैं। भटियात, होली और पांगी घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क और शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है। भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिले में 289 ट्रांसफार्मर ठप होने से लगभग 1,200 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं, 173 पेयजल योजनाएं भी बाधित होने से लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। भरमौर-पठानकोट हाईवे पट्टी दी हट्टी, खड़ा मुख, धौणा, गहरा, धरवाला, कलसुई, राख, रजेरा, मैहला, चनेड़, केरू पहाड़ और लाहडू के समीप बार-बार भूस्खलन से बाधित हो रहा है। इसी तरह भटियात विस क्षेत्र के अधीन लाहडू–चुवाड़ी वाया जोत मार्ग, लंगेरा–संगणी मार्ग और चंबा–तीसा मार्ग भी कई जगहों पर बंद पड़े हैं। लगातार बारिश के चलते कहीं घर और गोशालाएं भी ढह गई हैं। प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। बारिश का दौर जारी रहने से राहत और बहाली कार्य मुश्किल हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:42 IST
Chamba News: चंबा बेहाल.... 85 सड़कें बंद, 1,200 गांवों में अंधेरा #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar