Chamba News: कार्यालय बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, जमकर की नारेबाजी

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों, मंडल, और उपमंडलों को डिनोटिफाई करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को चंबा जिले में सड़कों पर उतर आए। जिला मुख्यालय चंबा और चुराह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाल कर प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई। जिला मुख्यालय में पूर्व भाजपा विधायक पवन नैयर की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाल कर उपायुक्त चंबा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पूर्व भाजपा विधायक पवन नैयर, जिलाध्यक्ष जसबीर नागपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जनविरोधी निर्णय लेकर जनता को तंग करने का काम कर रहे हैं। जिसे, भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। चुराह में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने भंजराडू बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय चुराह तक विरोध रैली निकालकर रोष प्रकट किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: कार्यालय बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, जमकर की नारेबाजी #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #HimachalBjp #SubahSamachar