Chamba News: चंबा के दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को मिली ऑनलाइन इलाज की सुविधा

चंबा। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने मेडिकल कॉलेज चंबा के विशेषज्ञों से ऑनलाइन जांच करवाई। इसमें विशेषज्ञों ने मरीजों की बीमारी के संबंध में पूछताछ कर उन्हें दवाई के साथ जरूरी परामर्श दिया। यह परामर्श मरीजों को उनके इलाके में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया। जब मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ से ऑनलाइन संपर्क साधा। उन्हें मरीज की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विशेषज्ञ ने चिकित्सक को मरीज की बीमारी के इलाज को लेकर जरूरी दवाई बताई। इससे पहले मरीजों को जांच और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा जाना पड़ता था। जबसे विभाग ने ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया है तबसे दूर दराज के मरीजों को ऑनलाइन विशेषज्ञों से जांच करवाने की सुविधा मिल रही है। इसमें यदि कोई मरीज ज्यादा गंभीर हो तो उसे विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज चंबा बुलाते हैं। ..ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए विशेषज्ञ ऑनलाइन दूर दराज के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जबसे यह सुविधा शुरू हुई है तबसे ऑनलाइन उपचार करवाने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।-डॉ. आदित्य कश्यप, नोडल आफिसर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा के दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को मिली ऑनलाइन इलाज की सुविधा #ChambaNewsHimachalNewsPatientRemoteAreasChambaFacilityOnlineTreatment #SubahSamachar