Chamba News: सलूणी में बिजली लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गया बोर्ड
सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी में बर्फबारी के दौरान लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए बिजली बोर्ड सतर्क हो गया है। बर्फबारी होने से पहले बिजली की लाइनों की मरम्मत करवाई जा रही है। जिन इलाकों में अधिक मात्रा में बर्फबारी होती है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर बिजली की खराब तारों को बदला जा रहा है। इसके लिए बोर्ड बिजली के घोषित कट भी लगा रहा है ताकि, उपभोक्ताओं को बर्फबारी में बिजली की निर्बाध आपूर्ति दी जा सके। सलूणी उपमंडल के कई गांव ऐसे हैं जोकि बर्फ से ढके रहते हैं। इन गांवों में बिजली आपूर्ति न होने से लोगों को अंधेरे में सर्द रातें काटनी पड़ती हैं। इस बार सर्दियों में लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए बोर्ड अभी से बिजली की पुरानी लाइनों को बदलने में जुट गया है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की है। बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल रघुवंशी ने बताया कि उपमंडल की सभी बिजली लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। बर्फबारी के दौरान लोगों को बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:36 IST
Chamba News: सलूणी में बिजली लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गया बोर्ड #ChambaNewsHimachalNewsVikasKhandSalooniElectricityBoardRepairingLine #SubahSamachar