Pariksha Pe Charcha 2023: चंबा की आरुषि ने पीएम से पूछा, पढ़ाई कहां से करूं शुरू, ऐसा लगता है सब भूल गई हूं

परीक्षा के दौरान जो बात मुझे सबसे अधिक परेशान करती है, वह यह है कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं, मुझे हमेशा लगता हे कि मैं सब कुछ भूल गई हूं और मैं इसी के बारे में सोचती रहती हूं। इससे मुझे तनाव हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की जमा एक की छात्रा आरूषि ठाकुर ने परीक्षा को लेकर अपना यह प्रश्न पूछा और प्रधानमंत्री से इसका सुझाव मांगा। आरूषि का प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह कार्य को समयबद्ध तरीके से करें। इससे आपका कार्य भी आसानी से होगा और मन में तनाव भी नहीं होगा। प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन पाकर आरूषि काफी उत्साहित हैं। आरुषि ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान टाइम मैनेजमेंट, वर्क हार्ड बट स्मार्टर समेत परीक्षाएं जिंदगी का दौर है, इससे घबराने की जरुरत नहीं है। इसे त्योहार की तरह देखना चाहिए सहित अन्य सुझाव दिए।केंद्रीय पाठशाला बनीखेत के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण का लाइव प्रसारण विद्यालय प्रांगण में एलईडी लगाकर किया गया। इस दौरान बनीखेत और डलहौजी से विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के बहुमूल्य सुझावों को आम जनमानस से स्वीकार करते हुए अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pariksha Pe Charcha 2023: चंबा की आरुषि ने पीएम से पूछा, पढ़ाई कहां से करूं शुरू, ऐसा लगता है सब भूल गई हूं #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ParikshaPeCharcha2023 #PmModiNews #ParikshaPeCharchaNews #AarushiChamba #SubahSamachar