UP Flood: चंबल में भी उफान...150 से अधिक गांव का संपर्क टूटा, डूब गया तोड़ा पुल; दहशत में ग्रामीण

उफनाई चंबल नदी रविवार को दूसरे दिन भी थमी रही। 24 घंटे में महज 20 सेमी की गिरावट के साथ नदी का जलस्तर 124.80 मीटर पर स्थिर रहा। इससे रविवार को तीसरे दिन भी बाह के गोहरा, रानीपुरा, भटपुरा चंबल नदी के उफान की कैद में रहे। गोहरा गांव की देहरी से लेकर खेड़ा राठौर की सीमा तक सड़क डूबी हुई है। खेडा राठौर के प्रधान विजय उर्फ भूरे ने बताया कि तीनों गांव चंबल के उफान के पानी से घिरे हैं। सिमराई के प्रधान जयवीर सिंह ने बताया कि गुढ़ा गांव का रास्ता कीचड़ से भरा है। रेहा के प्रधान अजय कौशिक ने बताया कि रेहा, डगोरा, कछियारा गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। तीन दिन से गांव के लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं। चंबल के उफान के पानी से खेत, खादर, नदी से जुड़ने वाले रास्ते डूबे हुए हैं। भूसा और झोपड़ियां बाढ़ के पानी में डूब कर नष्ट हो गई हैं। ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है। बाह के नायब तहसीलदार सुधीर गिरी ने बताया कि चंबल नदी के जलस्तर में रविवार को मामूली गिरावट दर्ज हुई है। ग्रामीणों को नदी क्षेत्र से दूरी बनाने की अपील की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Flood: चंबल में भी उफान...150 से अधिक गांव का संपर्क टूटा, डूब गया तोड़ा पुल; दहशत में ग्रामीण #CityStates #Agra #UttarPradesh #ChambalFlood #TodaBridgeSubmerged #VillageIsolation #FloodedFarmlands #SnakeAttack #चंबलबाढ़ #तोड़ापुलडूबा #ग्रामीणसंकट #SubahSamachar