Chamoli Cloudburast: थराली में आपदा का तीसरा दिन.... एसडीआरएफ, डीडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी
थराली के चेपड़ों बाजार में तीसरे दिन सोमवार को रेसक्यू कार्य शुरू हुआ।एसडीआरएफ, डीडीआरएफ रेसक्यू अभियान में लगी है।शुक्रवार की रातभारी बारिश और गदेरे के आए उफान सेभारी नुकसान हुआ।गदेरे के सैलाब में 11 लोग घायल हो गए थे। जबकि एक बुजुर्ग लापता हैं।लापता बुजुर्ग को खोजने में टीमेंजुटी हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी के परिसर में स्थापित आपदा राहत शिविर में प्रभावित परिवार रह रहे हैं।शिविर में रह रहे दलीप राम, आरती और सावित्री देवी ने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ यहां ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा किराहत व्यवस्था की गई। वर्तमान में 29 लोग कुलसारी राहत केंद्र में रुके हुए है। ये भी पढ़ेंचमोली आपदा:लोगों को सीटी बजाकर अलर्ट कर रहे थे प्रेम बुटोला,पहाड़ी से आया मलबा और 100 मीटर तक बहा ले गया परिवारों कोशिविर में भोजन, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएंउपलब्ध कराई गई हैं।थराली के कोटडीप, राड़ीबगड़ इलाके में आसमान से बरसी आफत ने ऐसा कहर बरपाया कि लोगों की ओर से एक-एक पाई जोड़कर बनाए गए आशियाने हों या गुजर बसर की सामग्री, सब एक पल में ही मलबे से तबाह हो गई। कई आपदा प्रभावित अब बेघर हैं। सीएम को बताई प्रभावितों ने अपनी व्यथा थराली क्षेत्र के प्रभावित करीब 20 से 25 लोग आपदा राहत एवं बचाव केंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक में रह रहे हैं। रविवार दोपहर को सीएम पुष्कर सिंह धामी कुलसारी हेलिपैड पहुंचे इसके बाद प्रभावितों से मिलने के लिए सीधे राहत केंद्र पहुंचे। आपदा में मृत कविता के पिता नरेंद्र सिंह सीएम को अपनी व्यथा बताते हुए रो पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:40 IST
Chamoli Cloudburast: थराली में आपदा का तीसरा दिन.... एसडीआरएफ, डीडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliCloudburst #Cloudburst #ChamoliDisaster #SubahSamachar