Chamoli Disaster: दूसरे गांव के लोगों ने किया सतर्क तो जान बचाकर भागे लोग...अचानक आए सैलाब ने सब तबाह कर दिया

शुक्रवार देर रात लगातार तेज बारिश को देखते हुए टुनरी गांव के लोगों ने चेपड़ों के ग्रामीणों को खतरे के लिए सतर्क कर दिया था। इसके बाद चेपड़ों गांव के 30 से अधिक ग्रामीण अपने बाजार की तरफ भागे। ग्रामीण अपने वाहनों और दुकानों के जरूरी सामान और कागजात को सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहते थे, लेकिन अचानक आए सैलाब ने उनकी सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। इस सैलाब में 12 लोग वह गए, जिनमें से 11 ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली पर एक बुजुर्ग अभी भी लापता हैं। थराली के ग्वालदम तिराहे से करीब छह किलोमीटर दूर शहीद भवानी दत्त जोशी का गांव चेपड़ों सड़क से लगभग 100 मीटर ऊपर बसा हुआ है, जबकि थराली-देवाल सड़क पर गदेरे और पुल के पास बाजार है। चमोली आपदा:सीएम धामी ने निर्देश, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए और मृतकों के परिजनों को दें 5 लाख की सहायता राशि

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli Disaster: दूसरे गांव के लोगों ने किया सतर्क तो जान बचाकर भागे लोग...अचानक आए सैलाब ने सब तबाह कर दिया #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliCloudburst #TharaliDisaster #ChamoliDisaster #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar