Chamoli: घास लेने जंगल गई महिला लापता, भालू के हमले की आशंका, खोजबीन में भी नहीं लगा कोई सुराग
विकासखंड पोखरी में बुधवार काे घास लेने जंगल गई महिला लापता हो गई है। ग्रामीणों और वन विभाग ने जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला के लापता होने में भालू के हमले की आशंका जताईजा रही है। जानकारी के अनुसार,पोखरी ब्लॉक के पाव गांव निवासी रामेश्वरी देवी (42) पत्नी अनिल दत्ता सुबह घास लेने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी। दोपहरतक महिला के नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में तलाश शुरू की। ग्रामीण दीपक भंडारी और मनोज भंडारी ने बताया कि जंगल के रास्ते में रामेश्वरी की दरांती, परांदा, रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली हैं। उनका कहना है कि भालू या गुलदार के हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है। Uttarakhand:जंगल में नहीं मिल रहा आहार, भालू आबादी में आकर लोगों पर कर रहे प्रहार,25 वर्षों में 2081 हमले
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:29 IST
Chamoli: घास लेने जंगल गई महिला लापता, भालू के हमले की आशंका, खोजबीन में भी नहीं लगा कोई सुराग #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliNews #WomanMissing #BearAttack #BearInChamoli #SubahSamachar
