चमोली : उक्रांद ने कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा
गोपेश्वर। निकाय चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) पूरी तरह से गायब रहा। चमोली जिले की 10 निकायों में से किसी में भी उक्रांद ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। यहां तक कि इस चुनाव में उक्रांद की कहीं कोई सरगर्मी भी नजर नहीं आई। क्षेत्रीय मुद्दों पर लड़ने और क्षेत्रीय दल का दंभ भरने वाला उक्रांद क्षेत्रीय चुनावों में ही हाशिए पर चला गया है। राज्य गठन के बाद जिस दल को प्रदेश के तीसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था उस दल के पास न कोई नेता है न कार्यकर्ता। चुनाव में जिले में उनका अध्यक्ष तो दूर सभासद के लिए भी कोई अधिकृत प्रत्याशी नजर नहीं आया। वहीं चमोली में वर्तमान में भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलियों ने भी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है लेकिन यूकेडी जो खुद को उत्तराखंड का क्षेत्रीय संगठन होने का दंभ भरती है वह इस निकाय चुनाव में पूरी तरह से गायब रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 18:14 IST
चमोली : उक्रांद ने कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा #Chamoli:UkraineDidNotFieldAnyCandidateInTheElections. #SubahSamachar