Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से ज्यादा जरूरी है भारत को हराना?' पाकिस्तान के उपकप्तान ने दिया जवाब
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगे। कागजों पर यह सिर्फ एक और मैच हो सकता है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में उनकी रगों में दौड़ने वाली भावनाओं को जानते हैं। फैंस के लिए भी यह मैच काफी मायने रखता है और वह बस चाहते हैं कि उनकी टीम यह मैच जीत जाए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने यह बयान दिया था कि उनके लिए भारत को हराना ज्यादा जरूरी है, भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाएं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा से मैच के महत्व के बारे में पूछा गया है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:58 IST
Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से ज्यादा जरूरी है भारत को हराना?' पाकिस्तान के उपकप्तान ने दिया जवाब #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #DefeatingIndia #TeamIndia #MoreImportant #WinningTrophy #Pakistan #PakistanTeam #PakistanTeamViceCaptain #SalmanAliAgha #SubahSamachar