Champions Trophy 2025: ग्रुप-बी का SWOT एनालिसिस, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमजोर, अफगानिस्तान कर सकता है उलटफेर
चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब बस दो दिन का समय रह गया है। आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपको दोनों ग्रुप की कमजोरी, मजबूती, अवसर और खतरे (SWOT) का एनालिसिस करक बताएंगे। इसी कड़ी में सबसे पहले हम ग्रुप-बी का SWOT एनालिसिस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अपने विश्व विजेता नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना उतरेगा। वहीं, टीम के कई मुख्य तेज गेंदबाज भी उसके साथ नहीं हैं। हालांकि, आईसीसी की प्रतियोगिताओं में उसका शानदार रिकॉर्ड उसे दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बनाता है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भले ही हाल फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन इसे कमतर नहीं आंका जा सकता। अफगानिस्तान की टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा। साथ ही टीम के पास कई बेहतरीन स्पिनर्स हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में शामिल टीमों का आकलन इस प्रकार है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 16:51 IST
Champions Trophy 2025: ग्रुप-बी का SWOT एनालिसिस, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमजोर, अफगानिस्तान कर सकता है उलटफेर #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy2025GroupB #ChampionsTrophy2025GroupBTeams #ChampionsTrophy2025SwotAnalysis #ChampionsTrophyTeamsSwotAnalysis #AustraliaSwotAnalysis #EnglandSwotAnalysis #SouthAfricaSwotAnalysis #SubahSamachar