Champions Trophy: न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान, भारतीय गेंदबाजों पर रहेगी नजर, पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब बस दो दिन बचे हैं। इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में आठ टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एक्शन में दिखेंगी। हम आपको ग्रुप-ए, जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं, उसके स्क्वॉड और हालिया फॉर्म के आधार पर SWOT एनालिसिस करके बता रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 17, 2025, 16:31 IST
Champions Trophy: न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान, भारतीय गेंदबाजों पर रहेगी नजर, पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy2025GroupB #ChampionsTrophy2025GroupBTeams #ChampionsTrophy2025SwotAnalysis #ChampionsTrophyTeamsSwotAnalysis #IndiaSwotAnalysis #BangladeshSwotAnalysis #NewZealandSwotAnalysis #SubahSamachar